Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

नवा रायपुर में दो मंत्रियों ने पत्र लिखकर शिफ्टिंग के लिए इच्छा जताई

   रायपुर । नवा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का काम पूरा होने में एक महीने का वक्त और लग सकता है। सेक्टर-24 में मुख्यमंत्री निवास, राजभवन ...

 

 रायपुर । नवा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का काम पूरा होने में एक महीने का वक्त और लग सकता है। सेक्टर-24 में मुख्यमंत्री निवास, राजभवन के साथ मंत्रियों व अफसरों के बंगले तैयार किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास में सुरक्षा, बिजली व्यवस्था का काम जारी है। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने नवा रायपुर में बने सरकारी बंगलों में रहने की दिलचस्पी दिखाई है। मंत्री रामविचार नेताम और दयालदाल बघेल ने शिफ्टिंग के लिए गृह विभाग के संपदा अधिकारी को पत्र लिखा है। मंत्रियों की चिठ्ठी के बाद प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।  आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने नवा रायपुर में एम-5 बंगला, वहीं खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल ने एम-8 नंबर के बंगले के लिए पत्र दिया है। वर्तमान में नेताम मौलश्री विहार के अपने निजी आवास व दयालदाल जेल रोड स्थित धरोहर नाम के सरकारी बंगले में रह रहे हैं। नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों व अन्य नेताओं का निवास आवंटन की प्रक्रिया बीते दिनों ही पूरी हो पाई है। विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को आवास का आवंटन कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।

No comments