बिलासपुर। क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के ऊपर घर के सामने लगा चैनल गेट गिर गया। इससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा, पीएम क...
बिलासपुर। क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के ऊपर घर के सामने लगा चैनल गेट गिर गया। इससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा, पीएम के बाद स्वजन को सौंप दिया। घटना थाना क्षेत्र की इमलीपारा,जूनापारा थाना तखतपुर की बताई जा रही है। सुबह घर के आंगन में में खेल रही पांच वर्षीय बच्ची के ऊपर अचानक दीवार के साथ घर के सामने लगा चैनल गेट बच्ची के ऊपर गिर गया। इसे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची के पिता प्रमोद बघेल एवं स्वजन नेे घायल बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लायाको परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुंचे जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा के डॉक्टर ने अनामिका बघेल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोटा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा पहुचकर शव का पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम उपरांत कोटा पुलिस ने शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया है। गांव में घटना के बाद से मातम पसर गया है।
No comments