मुंबई । विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस समेत कई दिग्गज कंपनियों के जारी होने वाले तिमाही नतीजे को लेकर उत्स...
मुंबई । विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस समेत कई दिग्गज कंपनियों के जारी होने वाले तिमाही नतीजे को लेकर उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरकर आज आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 496.37 अंक अर्थात 0.70 प्रतिशत की छलांग लगाकर 71,683.23 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.15 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 21,622.40 अंक हो गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई।
No comments