Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

दिल्ली में घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह घना कोहरा छाए रहने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घरेलू और अंतरराष...

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह घना कोहरा छाए रहने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय की लगभग 120 उड़ानों में देरी हुई। इस बीच, घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं या रद्द कर दी गई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम एजेंसी ने कहा है कि इस कड़कड़ाती शीत लहर की स्थिति से कोई राहत नहीं मिलने के आसार है और अगले दो से तीन दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा। आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए बुधवार और गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। विभाग ने पंजाब और हरियाणा में बुधवार को घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति के लिए 'रेड अलर्ट' और गुरुवार को दोनों राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोहरे से संबंधित व्यवधान को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे को कैट तृतीय सक्षम चौथे रनवे के परिसंचालन में तेजी लाने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण उड़ान रद्द होने और देरी के मद्देनजर असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों के बेहतर संचार और सुविधा के लिए एयरलाइंस के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की जाएगी।

No comments