नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में भारत सरकार ने सोमवार को मालदीव के उच्चायुक्त को तलब करके आधिक...
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में भारत सरकार ने सोमवार को मालदीव के उच्चायुक्त को तलब करके आधिकारिक रूप से विरोध व्यक्त किया। सूत्रों के अनुसार भारत मालदीव के मंत्रियों के बयानों को लेकर किसी भी तरह से नरमी दिखाने के लिए तैयार नहीं है। मालदीव में राजनयिक स्तर पर आधिकारिक विरोध दर्ज कराने के बाद भारत ने आज दिल्ली में मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किया है। मालदीव के उच्चायुक्त सुबह साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय पहुंचे। सूत्रों के अनुसार भारत ने इस पूरे विवाद को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। मालदीव सरकार ने विवादित बयानबाजी करने वाले तीनों मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है और एक आधिकारिक बयान जारी करके मंत्रियों के बयानों को उनका निजी विचार करार दिया है और सरकारी रुख से अलग बताया है।
No comments