Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

   रायपुर। श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उ...

 

 रायपुर। श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। अभी से उत्तर भारत, दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही यात्री बसों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग टिकटों की बुकिंग करवा रहे हैं। अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन या बस नहीं होने के कारण लोग बनारस, प्रयागराज और दिल्ली के रास्ते जाने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश जाने वाली अधिकांश ट्रेनें फरवरी तक पैक हो चुकी हैं। उत्तर भारत जाने वाली नवतनवा एक्सप्रेस में वेटिंग 100 के पार पहुंच चुकी है। यही स्थिति यात्री बसों की भी है। रायपुर से सीधे अयोध्या के लिए बस नहीं है, लेकिन बस संचालकों ने जरूरत पड़ने पर सीधे अयोध्या तक बस चलाने की तैयारी की है। वर्तमान में बनारस, प्रयागराज आदि शहरों के लिए रोज बसें चल रही हैं। ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के कारण विकल्प के तौर पर बसों में अभी से यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है।

No comments