सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक सशस्त्र मुठभ...
सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक सशस्त्र मुठभेड़ मेंएक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज भोर एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने देहात क्षेत्र में नाकाबंदी कर शातिर अपराधी विनोद उपाध्याय को ललकारा जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में विनोद गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल सुलतानपुर लाया गया जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सको ने अपराधी को मृत घोषित कर दिया।
No comments