रायपुर। भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के आपात चिकित्सा अधिकारी डा. विनय वर्मा ने यहीं की डा. देवप्रिया लाकरा पर 8 जनवरी की सुबह उनपर हम...
रायपुर। भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के आपात चिकित्सा अधिकारी डा. विनय वर्मा ने यहीं की डा. देवप्रिया लाकरा पर 8 जनवरी की सुबह उनपर हमला करने का आरोप लगाया है और नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दी है। इस बारे में डा. विनय वर्मा ने एक लिखित पत्र संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक को लिखकर दिया है कि भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में ही पदस्थ डा. देवप्रिया ने सुबह 11 बजे आकर उन्हें से बदतमीजी करत हुए उन्हें जोर से धक्का दिया और दाहिने हाथ को मारा एवं मारने की धमकी देकर तेरे को देख लूंगी भी कहा है। डा. विनय वर्मा ने बताया उनके इस रवैये से आपात चिकित्सा के कर्मचारी घबराए हुए हैं। इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए निवेदन भी किया है।
No comments