भोपाल, अहमदाबाद । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुजरात के अहमदाबाद प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश की दुग्ध उत्पादन कंपनी सांची...
भोपाल, अहमदाबाद । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुजरात के अहमदाबाद प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश की दुग्ध उत्पादन कंपनी सांची और गुजरात की अमूल के बीच संयुक्त सहभागिता की संभावनाओं पर विचार करने के लिए बैठक में हिस्सा लिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव ने मध्यप्रदेश के दूध उत्पादकों से दूध की खरीद सुनिश्चित करने एवं डेयरी किसानों को दूध की सही कीमत दिलाने में मदद करने के लिए इस संयुक्त सहभागिता की सम्भावनाओं पर विचार करने हेतु कल रात हुई विस्तृत बैठक में भाग लिया। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दूध उत्पादकों के हित में एवं सहकारिता प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु संकलन, गुणवत्ता नियंत्रण, प्रसंस्करण, विपणन आदि के संबंध में मध्यप्रदेश एवं गुजरात के सहकारी दुग्ध महासंघों एवं दुग्ध संघों की संयुक्त सहभागिता का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए।
No comments