महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने शुक्रवार को ट्रक चोरी कर भागते दो आरोपितों को पकड़ा है। ट्रक में 26 लाख रुपये का सीमेंट भरा था। पुलिस से मिल...
महासमुंद।
सरायपाली पुलिस ने शुक्रवार को ट्रक चोरी कर भागते दो आरोपितों को पकड़ा
है। ट्रक में 26 लाख रुपये का सीमेंट भरा था। पुलिस से मिली जानकारी के
अनुसार सरायपाली निवासी नीरज अग्रवाल (26) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
कि शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे झिलमिला चौक से सीमेंट से भरा ट्रक चोरी
हो गया। खबर से हरकत में आई पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर पतासाजी शुरू
की। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक ओडिशा की ओर जा रहा है। पुलिस ने
तुरंत नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ा। ट्रक में रनजोत सिंह रैना (35) और
डिलेश्वर मारकंडेय (19) सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों
सरायपाली के बुंदेली हाल मुकाम झिलमिला चौक के रहने वाले हैं। पूछताछ में
आरोपितो ने बताया कि झिलमिला चौक के पास खड़े ट्रक में वे हेल्पर के पास की
खिड़की के शीशे को तोड़कर घुसे। अपने मोटरसाइकिल की चाबी से ट्रक को
स्टार्ट कर दोनों ओडिशा की तरफ भाग निकले। हालांकि पुलिस की तत्परता से
दोनों पकड़े गए। पुलिस ने सीमेंट से भरा ट्रक मालिक को सौंप दिया है। दोनों
आरोपितो को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में
जेल भेज दिया गया।
No comments