रायपुर । AT ज्वैलर्स कोतवाली Mama प्रायोजित किया FCC कप सीज़न 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, जिसमें ट्रॉफी का अनावरण उत्साह और उत्सव के...
रायपुर । AT ज्वैलर्स कोतवाली Mama प्रायोजित किया FCC कप सीज़न 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, जिसमें ट्रॉफी का अनावरण उत्साह और उत्सव के साथ हुआ। यह आयोजन Vivek Bhojwani और उनकी FCC कमेटी द्वारा आयोजित किया गया, और इसका आयोजन IPL की तर्ज पर किया गया। शहर के 12 टीमों और लगभग 200 खिलाड़ी इस उत्सव में भाग ले रहे हैं, अपने हुनर और जोश का परिचय देने के लिए। टूर्नामेंट 26 फरवरी से शुरू होगा, जिससे रायपुर में एक नई पहचान बनेगी और छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का एक सुनहरा मौका मिलेगा। इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक हैं AT ज्वैलर्स कोतवाली।
No comments