लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) में महासचिव पद से त्यागपत्र देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के नये दल के गठन की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (स...
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) में महासचिव पद से त्यागपत्र देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के नये दल के गठन की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अखिलेश यादव ने तंज कसते हुये कहा कि लाभ लेना कुछ लोगों की फितरत होती है। यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य के नये पार्टी के गठन के सवाल पर कहा “ कोई किसी के मन की बात को नहीं जान सकता और किसी के मन में क्या है कौन सी मशीन बतायेगी लाभ लेके तो सब चले जाते हैं।” गौरतलब है कि पार्टी में उनके विचारों की उपेक्षा का आरोप लगाने वाले मौर्य द्वारा कथित रुप से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नाम से एक निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
No comments