Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राज्यसभा चुनाव : मध्यप्रदेश के सभी पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

  भोपाल । राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के सभी पांचों प्रत्याशी आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। राज्यसभा चुनाव के लिए नियुक्त न...

 

भोपाल । राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के सभी पांचों प्रत्याशी आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। राज्यसभा चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और श्रीमती माया नारोलिया एवं कांग्रेस के एक प्रत्याशी अशोक सिंह आज दोपहर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। राज्यसभा चुनाव के लिए आज दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। इस समयसीमा के बाद दोनों ही दलाें के प्रत्याशियोें को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। राज्य विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या के आधार पर चार सीट भाजपा के और एक अन्य सीट कांग्रेस के खाते में गई है। दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 163 और कांग्रेस के 66 विधायक हैं। एक अन्य विधायक कमलेश डोडियार सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले चुनाव जीते हैं। मध्यप्रदेश से भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान और डॉ एल मुरुगन का कार्यकाल आगामी 02 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी अपना कार्यकाल 02 अप्रैल को पूरा कर लेंगे।

No comments