Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने विधानसभा में पेश किया अंतरिम बजट

  जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भजन लाल सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। उपमुख्यमंत्री एवं वित...

 

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भजन लाल सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अंतरिम बजट पेश किया जिसमें वार्षिक वित्तीय अनुमान वर्ष 2024-25 में 67 हजार 240 करोड़ 48 लाख रुपए का राजकोषीय घाटा, 23 हजार 869 करोड़ 36 लाख रुपए का राजस्व घाटा, दो लाख 82 हजार 247 करोड़ 65 लाख रुपए राजस्व व्यय, दो लाख 58 हजार 378 करोड़ 29 लाख रुपए की राजस्व प्राप्तियां तथा चार लाख 86 हजार 615 करोड़ 10 लाख रुपए का कुल व्यय बताया गया है। बजट में युवाओं को रोजगार देने के लिए 70 हजार पदों पर भर्तियां करने, पांच लाख से अधिक घरों पर सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य एवं प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क, इंटर-स्टेट सहित जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा जैसे शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था, जल जीवन मिश्न में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल के लिए लगभग 15 हजार करोड़ रुपए व्यय करने, वंचित क्षेत्रों में महाविद्यालय , विद़रूालय , चिकित्सालय, प्रशासनिक कार्यालय आदि की स्थापना एवं क्रमोन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान सहित कई घोषणाएं की गई हैं।

No comments