बलिया । यूपी के बलिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सरकारी एम्बुलेंस के ड्राइवर ने एक वृद्ध के शव को घर से दो कि...
बलिया । यूपी के बलिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सरकारी एम्बुलेंस के ड्राइवर ने एक वृद्ध के शव को घर से दो किमी पहले ही उतार दिया। घर तक जाने की पक्की सड़क होने के बावजूद ड्राइवर ने जबरिया ऐसा किया। इसके बाद परिजनों ने शव को ठेले पर लादकर घर पहुंचाया। वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने छानबीन शुरू कर दी है। इलाके के बहदुरा निवासी 70 वर्षीय हीरालाल राजभर की दो दिन पहले तबीयत खराब हो गई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां भर्ती कर डॉक्टर इलाज कर रहे थे। सोमवार को उपचार के दौरान हीरालाल ने दम तोड़ दिया। घरवालों के अनुरोध पर अस्पताल प्रशासन ने शव ले जाने के लिए सरकारी शव वाहन उपलब्ध करा दिया। शव को गाड़ी में रखकर परिवार के लोग घर लौट रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि मनियर-सिकंदरपुर मुख्य मार्ग से करीब दो किमी अंदर मृतक का घर है। इसके बावजूद एम्बुलेंस चालक बहदुरा चट्टी पर ही शव को उतारकर लौट गया। परिजन गांव से ठेला बुलाकर शव को घर ले गए। परिजनों के अनुसार उन्होंने घर के पास तक सड़क होने की बात बताते हुए चालक को वहां तक पहुंचाने का आग्रह भी किया लेकिन वह नहीं माना और घरवालों को डांटकर शव को चट्टी पर ही उतार दिया। इस प्रकरण से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों में नाराजगी है। इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके यादव ने बताया कि शव वाहन के चालक की घर की जगह कुछ दूरी पर ही शव उतारे जाने की शिकायत मिली है। जांच नोडल डॉ. विनेश कुमार से कराई जा रही है। शव वाहन के चालक ने गलती होने की बात लिखकर दी है। तहकीकात के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
No comments