गुवाहाटी । असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल के पास कुल 4,75,85,258 रुपये की चल और अचल...
गुवाहाटी । असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल के पास कुल 4,75,85,258 रुपये की चल और अचल संपत्ति है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं दो बार केंद्रीय मंत्री रहे श्री सोनोवाल ने 26 मार्च को डिब्रूगढ़ से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने हलफनामे में अपनी कुल चल संपत्ति 01 करोड़, 64 लाख, 65 हजार और 258 रुपये घोषित की जबकि अपनी अचल संपत्ति की रकम 03 करोड़, 11 लाख और 20 हजार बताई है। हलफनामे के मुताबिक श्री सोनोवाल के पास 27,679 रुपये नकद जमा हैं और उनके नाम पर चार बैंक खाते भी हैं, जिनमें कुल 47,59,705 रुपये जमा हैं। श्री सोनोवाल के पास म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में भारी मात्रा में पैसा जमा है। हलफनामे के मुताबिक श्री सोनोवाल की म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में जमा राशि 59.75 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास 73 लाख रुपये का जीवन बीमा भी है। इसके अलावा श्री सोनोवाल के पास करीब 2.5 लाख रुपये के सोने के गहने हैं। उन्होंने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास कोई कार नहीं है।
No comments