रायपुर/दिल्ली। एआईसीसी की बैठक में छग से 11 में से 6 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सूची कांग्रेस की जारी की गई है। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव ...
रायपुर/दिल्ली। एआईसीसी की बैठक में छग से 11 में से 6 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सूची कांग्रेस की जारी की गई है। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शुक्रवार को प्रदेश की सभी 11 सीटों पर मंत्रणा हुई, और 6नाम फाइनल किए गए। पहली सूची में राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम पहले से तय माना जा रहा था। इसी तरह कोरबा सीट से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को फिर प्रत्याशी बनाने पर सहमति बनी है। दुर्ग से राजेन्द्र साहू के नाम पर मुहर लगी। महासमुंद सीट से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसी तरह जांजगीर-चांपा सीट से पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया के नाम पर मुहर लग गई है। जांजगीर- शिव डहिरया, कोरबा-ज्योतस्ना महंत, राजनांदगांव -भूपेश बघेल, रायपुर-विकास उपाध्याय, महासमुंद -तामरध्वज साहू, दुर्ग से राजेद्र साहू के नाम घोषित कर दिए है।
No comments