Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पांच माह बाद भी आत्मानंद स्कूलों में नहीं हो पाई 71 पदों पर शिक्षकों की भर्ती

  रायपुर। राजधानी रायपुर जिले के 30 से अधिक स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा शिक्षकों की भर्ती पांच माह पहले आवेदन मंगवाए गए हैं, लेकिन इस...

 

रायपुर। राजधानी रायपुर जिले के 30 से अधिक स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा शिक्षकों की भर्ती पांच माह पहले आवेदन मंगवाए गए हैं, लेकिन इसकी भर्ती अभी तक नहीं हो पाई है। कुल 71 पदों पर भर्ती होनी है। अब आखिरकार पांच माह के लंबे इंतजार के बाद पात्र-अपात्र की सूची जारी की है। जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए 4762 फार्म आए थे। इनमें से 1603 पात्र हैं। वहीं अपात्र उम्मीदवार दावा आपत्ति 28 मार्च तक कर सकते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मुताबिक 71 पद के लिए होने भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। इस वजह से यह भर्ती प्रक्रिया न तो लिखित परीक्षा हो रही है और न ही इंटरव्यू। बताया जाता है कि अलग-अलग पदों के लिए दसवीं, बाहरवीं, यूजी और पीजी के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यानी व्याख्याता के लिए पीजी का 50 प्रतिशत, यूजी का 30 प्रतिशत और बारहवीं के प्राप्तांक का 20 प्रतिशत होगा। वहीं शिक्षक पद के लिए ग्रेजुएशन, बारहवीं, दसवीं और सहायक शिक्षक के लिए दसवी-बारहवीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी। अब फाइनल लिस्ट लोकसभा चुनाव के बाद आने की संभावना है। शिक्षा विभाग ने संविदा भर्ती के लिए पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में आवेदन मंगाए गए थे। वहीं खास बात यह है कि जिन पदों के लिए आवेदन नहीं मंगाए गए थे उसके लिए भी अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है। इनमें सहायक ग्रेड-2, व्याख्याता बायो, व्याख्याता अंग्रेजी, व्याख्याता हिंदी, व्याख्याता केमिस्ट्री, व्याख्याता संस्कृत, लाइब्रेरियन जैसे के लिए आवेदन आए थे। जहां सभी को अपात्र कर दिया। इसके अलावा फार्म स्पष्ट नहीं, एक से अधिक पद के लिए आवेदन, हिंदी मीडियम में पढ़ाई, रोजगार पंजीयन, टीईटी क्वालिफाई नहीं होने पर आवेदन वालों को भी अपात्र किया गया है।

No comments