Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मनेंद्रगढ़ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

   मनेंद्रगढ़। जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना जनकपुर के भरतपुर क्षेत्र के गर्दनचुआ में अशोक चौधरी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा जनकपुर पुलिस...

 

 मनेंद्रगढ़। जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना जनकपुर के भरतपुर क्षेत्र के गर्दनचुआ में अशोक चौधरी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा जनकपुर पुलिस के द्वारा महज 30 घण्टों के अंदर कर दिया गया। हत्या की वजह महिला से छेड़छाड़ में बाधा पहचाने को लेकर हुआ। ज्ञात हो कि रविवार की रात को अशोक चौधरी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। हत्या का कारण केशव यादव के यहां लड़की की ओली व मंडप के कार्यक्रम के दौरान डीजे में देर रात तक नाचने के दौरान एक महिला को गलत नीयत से छेड़छाड़ से शुरू हुआ जिसमें अशोक चौधरी द्वारा इस गलत कृत्य का विरोध करने पर हाथापाई से हुई, बौखलाये राजबहादुर सिंह अपने साथी सुखदेव के साथ मामले को कुटिलता से सुलह कर अशोक को शराब पिलाने के लिए राजी किया व शराब सेवन के दौरान राजबहादुर व सुखदेव ने अशोक की हत्या कर शरीर से कपड़े अलग कर अर्धनग्न हालत में घटनास्थल में फेंक दिया गया। दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष हत्या किया जाना स्वीकार कर किया है। आरोपियों को धारा 302, 201, 34 एक्ट के तहत जेल भेजने कार्यवाही की गई है ।

No comments