बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह स्थित पेट्रोल पंप में युवकों ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाया। महिला आपरेटर ने रुपये मांगे तो उसे चाक...
बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह स्थित पेट्रोल पंप में युवकों ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाया। महिला आपरेटर ने रुपये मांगे तो उसे चाकू दिखाकर धमकी देने लगे। इसका विरोध करने पर पेट्रोल पंप के एकाउंटेंट को जान से मारने की धमकी देकर पिटाई कर दी। मारपीट से घायल एकाउंटेंट ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सरकंडा क्षेत्र के जबड़ापारा में रहने वाले अमन शुक्ला(23) लिंगियाडीह के करतार पेट्रोल पंप में एकाउंटेंट हैं। उन्होंने बताया कि मंलवार की शाम स्कूटी सवार दो युवक पेट्रोल डलवाने के लिए आए। युवकों ने पंप आपरेटर हेमा विश्वकर्मा को 50 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए कहा। इस पर आपरेटर ने उनकी स्कूटी में पेट्रोल डालने के बाद रुपये मांगे। रुपये मांगने पर युवकों ने महिला आपरेटर से गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी। साथ ही चाकू निकालकर उसे डराते हुए शराब पीने के लिए रुपये मांगे। युवकों की हरकतों को देखकर आफिस में बैठे एकाउंटेंट वहां पर आए। उन्होंने युवकों को समझाते हुए पेट्रोल के रुपये मांगे। इस पर युवकों ने एकाउंटेंट की पिटाई कर दी। मारपीट होता देख पंप के अन्य कर्मचारी भी वहां पर आ गए। भीड़ बढ़ते देख युवक वहां से भाग निकले। मारपीट से घायल एकाउंटेंट ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट और मारपीट की धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
No comments