बेसल। त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी स्विस ओपन 2024 बैडमिंटन के महिला युगल मुकाबले में अमेरिका की एनी जू और कैरी जू की ज...
बेसल। त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय
जोड़ी स्विस ओपन 2024 बैडमिंटन के महिला युगल मुकाबले में अमेरिका की एनी
जू और कैरी जू की जोड़ी को हराकर अगले दौर पहुंच गई है। स्विट्जरलैंड के बेसल में सेंट जैकबशाले एरिना में मंगलवार को हुए मुकाबले
में आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिशा और गायत्री ने
राउंड ऑफ 32 में अमेरिका की एनी जू और कैरी जू की जोड़ी पर शुरुआत से ही
दबाव बनाये रखा और सीधे गेम में उन्हें 21-15, 21-12 से हराकर अगले राउंड
में जगह बनाई।
No comments