नयी दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक एवं दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत को दिल्ली शराब नीति में शनिवार को ...
नयी दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक एवं दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत को दिल्ली शराब नीति में शनिवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया और मंत्री कुछ ही घंटों के बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित हुए। नजफगढ़ से ‘आप’ के विधायक गहलोत (49) दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं। ईडी ने शराब नीति में 21 मार्च को ‘आप’ के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। श्री केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था और वह स्वतंत्र भारत में गिरफ्तार होने वाले पहले मौजूदा मुख्यमंत्री बन गए हैं। वह एक अप्रैल तक केन्द्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
No comments