बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के ग्राम कछार में रहने वाला युवक पेट खराब होने के कारण सड़क किनारे बाइक छोड़कर तालाब गया था। तालाब से लौटकर आने ...
बिलासपुर।
कोनी क्षेत्र के ग्राम कछार में रहने वाला युवक पेट खराब होने के कारण
सड़क किनारे बाइक छोड़कर तालाब गया था। तालाब से लौटकर आने तक चोरों ने
उनकी बाइक पार कर दी थी। घटना की शिकायत पर कोटा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर
मामले की जांच शुरू कर दी है।कोनी क्षेत्र के ग्राम कछार में रहने वाले
सुनील यादव किसान हैं। तीन दिन पहले पांच मार्च को वे अपने ससुराल
नरोतीकापा गए थे। वे अपने ससुर को छोड़कर अपनी बाइक पर घर आ रहे थे। ग्राम
भाड़म के पास पेट खराब होने के कारण उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी
कर दी। बाइक को वहीं पर छोड़कर वे तालाब चले गए। कुछ देर बाद जब वे तालाब
से आए तो बाइक गायब थी। उन्होंने घटना की शिकायत कोटा थाने में की है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments