Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मुठभेड़ में तीन महिला सहित नौ नक्‍सली ढेर

 नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सल मोर्चे से बड़ी मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्...

 नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सल मोर्चे से बड़ी मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्‍त टीम और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बार फिर नक्‍सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में तीन महिला समेत नौ नक्‍सली मारे गए हैं। मुठभेड़ के बाद जवानों ने सर्च के दौरान एक एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। नारायणपुर नक्‍सली मुठभेड़ की जानकारी देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, कल रात से सर्चिंग आपरेशन शुरू किया गया था। इस सर्चिंग आपरेशन में जवानों ने छह महिला नक्‍सली और छह पुरुष नक्‍सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है। इस सफलता के लिए डीआरजी और एसटीएफ के जवान बधाई के पात्र हैं। इस दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने एक बार फिर नक्‍सलियों से बातचीत की पेशकश की। उन्‍होंने कहा, विष्‍णुदेव सरकार नक्‍सलियों और भटक चुके लोगों से बातचीत के जरिए इस मसले का हल चाहती है। सरकार की पुनर्वास नीति के तहत नक्‍सली समाज की मुख्‍य धारा में वापस लौटे। सरकार चाहती है बस्‍तर में शांति हो और गांव तक विकास पहुंचे। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ छत्‍तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा के पास अबूझमाड़ के टेकेमेटा इलाके में हुई है।अबूझमाड़ के टेकेमेटा इलाके में बड़ी संख्‍या में नक्‍सलियों की मौजूदगी पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्‍त टीम अबूझमाड़ के जंगल में अभियान चलाया। जवानों ने नक्सलियों को कई जगहों पर घेरकर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में नौ नक्‍सली ढेर हो गए। मारे गए नक्‍सलियों में तीन महिला और छह पुरुष नक्‍सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने अब तक तीन महिला नक्‍सली सहित कुल नौ नक्‍सलियों के शव बरामद किये हैं, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है। सर्च के दौरान नक्सलियों के इलाके से पुलिस ने एक AK 47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जब्‍त की है। खबरों के अनुसार मुठभेड़ में नक्‍सलियों के मारे जाने की संख्‍या बढ़ सकती है। बतादें कि कांकेर के छोटे बेठिया में भी जवानों ने नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। कांकेर के छोटे बेठिया में हुए मुठभेड़ में 29 नक्‍सली मारे गए थे। इससे पहले सुकमा जिले के थाना किस्टाराम क्षेत्र अंतर्गत पेसेलपाड़ व आसपास के जंगल-पहाड़ी में सुरक्षा बल ने किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में डीआरजी, बस्तर फाइटर व 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी शामिल थी। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर हथियार सहित एक नक्सली का शव व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मृत नक्सली की पहचान की जा रही है। 

No comments