कोरबा। जिले से अभी अभी खबर मिली हैं कि जिसमे जिले के दर्जनभर से ज्यादा बच्चों से भरी स्कूल वैन हादसे का शिकार हुई हैं। हादसे के बाद मौक...
कोरबा।
जिले से अभी अभी खबर मिली हैं कि जिसमे जिले के दर्जनभर से ज्यादा बच्चों
से भरी स्कूल वैन हादसे का शिकार हुई हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी
की स्थिती निर्मित हो गई। दीपका के सेंट थामस पब्लिक स्कूल में छुट्टी होने
के बाद स्कूल वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे
बिजली खम्भे में जा टकराई और हादसे के बाद हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि
वैन को नाबालिग चला रहा था और मोबाइल से बात करने के कारण हादसा हुआ।
हादसे में कई बच्चों को चोट लगी हैं, बच्चों की चिखपुकार सुनकर राहगीरों की
भीड़ लग गई। बच्चों की कुछ लोगों ने मदद की और पुलिस को तत्काल सूचित दी
गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को दीपका के स्वास्थ्य केंद्र में
उपचार के लिए भर्ती कराया । वहीं स्वजनों को भी इस घटना की सूचना दी गईं ।
No comments