बालोद। छत्तीसगढ़ में बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां कोरगुडा ग्राम में एक वृद्ध का अपने ही खेत पर शव मिला है। मृतक ...
बालोद।
छत्तीसगढ़ में बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां
कोरगुडा ग्राम में एक वृद्ध का अपने ही खेत पर शव मिला है। मृतक के गले और
पैर में गहरे चोट के निशान पाए गए है। वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या की
आशंका जताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही बालोद एएसपी अशोक जोशी,
बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडे सहित बालोद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच
गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शव की पहचान गांव के ही एक
व्यक्ति फगवा राम के रूप में हुई है। हत्या का कारण अभी अज्ञात है। मामले
में पुलिस जांच कर रही है। वहीं हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई
है।
No comments