नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के 10 नवनिर्वाचित सदस्यों को बुधवार को सदस्यता की शपथ दिलाई। श्री धनखड...
नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के 10 नवनिर्वाचित सदस्यों को बुधवार को सदस्यता की शपथ दिलाई। श्री धनखड़ ने संसद भवन परिसर में अपने कक्ष में इन सदस्यों को शपथ दिलाई।शपथ लेने वाले सदस्यों में मयंक भाई जयदेव भाई नायक, नारायणसा के भानदागे,मिलिंद मुरली देवड़ा,अजीत माधवराव गोपचाडे,रेणुका चौधरी, अमरपाल मौर्य,संजय सेठ, रामजीलाल सुमन,सागरिका घोष और ममता ठाकुर शामिल हैं।
No comments