ताइपे/बीजिंग । चीन के ताइवान के हुलिएन के पास समुद्री क्षेत्र में बुधवार को बीजिंग समयानुसार सुबह 7:58 बजे 7.3 तीव्रता का भूकंप आया और इ...
ताइपे/बीजिंग । चीन के ताइवान के हुलिएन के पास समुद्री क्षेत्र में बुधवार को बीजिंग समयानुसार सुबह 7:58 बजे 7.3 तीव्रता का भूकंप आया और इसके बाद कई झटके महसूस किये गये। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने यह जानकारी दी। सीईएनसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र 23.81 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 12 किमी की गहराई पर मापा गया।
No comments