Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 31

Pages

ब्रेकिंग

कैंडेस पार्कर ने बॉस्केटबॉल से लिया संन्यास

नयी दिल्ली । दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका की महान महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी कैंडेस पार्कर ने खेल से संन्यास की घोषणा की है। ...

नयी दिल्ली । दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका की महान महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी कैंडेस पार्कर ने खेल से संन्यास की घोषणा की है। पार्कर ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं रिटायर हो रही हूं।” उन्होंने कहा, “मैंने वादा किया था कि मैं खेल से कभी धोखा नहीं करूंगी और मैं सही समय आने पर इसे छोड़ दूँगी।” 38 वर्षीय खिलाड़ी ने लिखा, “मेरे अंदर का प्रतिस्पर्धी हमेशा एक और चाहता है, लेकिन अब समय आ गया है। मेरा दिल और शरीर जानता है लेकिन मुझे इसे स्वीकार करने के लिए अपने दिमाग को समय देने की जरुरत थी।” उन्होंने कहा, “मुझे माफ कर दीजिए क्योंकि मैं थोड़ा शोक मना रही हूं, लेकिन कुछ समय बाद मैं खेल को अलग तरह से प्यार करने लगूंगी।” उल्लेखनीय है कि पार्कर ने वर्ष 2008 और 2012 में ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता और तीन बार (वर्ष 2016, 2021 और 2023) में डब्ल्युएनबीए चैम्पियनशिप जीती है।

No comments