सक्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा जांजगीर चांपा के सक्त्ती के जेठा मैदान में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करते हुए भाई बहन दादा संगवा...
सक्ती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा जांजगीर चांपा के सक्त्ती के जेठा मैदान
में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करते हुए भाई बहन दादा संगवारी को जय जोहर
से भाषण प्रारंभ किया। पीएम ने कहा, कोसा कांसा और कंचन की धरती पर आज एक
अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा के
लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया था। आप सभी ने इसे स्वीकार करते हुए प्रदेश
में भाजपा की सरकार बना दी है। फिर से आपके पास आशीर्वाद मांगने आया हूं।
बहुत सारा काम अब भी बाकी है जिसे पूरा करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार हैं। अब मुझे बताइए आप लोग तो बहुत उदार
है,आशीर्वाद देने वाले हैं। जब जब मैंने आशीर्वाद मांगा मुझे मिला। अब आपसे
आग्रह करने आया हूं। आपको मोदी के लिए एक घंटा निकालना चाहिए ही निकाला
चाहिए। सात मई को वोट देने के लिए मोदी के लिए एक घंटा निकालोगे। मोदी को
वोट करोगे। पक्का करोगे। आपको जांजगीर चांपा से छोटी बहन कमलेश जांगड़े और
रायगढ़ से हमारे छोटे भाई राधेश्याम राठिया को भारी बहुमत से जीताकर मेरी
मदद के लिए भेजना है। एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दिल्ली में मेरा साथ
देने वाले हैं। मुझे मां चंद्रहासिनी अष्ठभुजी मां, शिवरीनारायण गिरौधपुरी
धाम दामाखेडा की कृपा और आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है।
इसी भरोसे के कारण पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
प्रधानमंत्री ने कहा, आज मेरे साथ रामनामी मेहरात राम जी मंच पर विराजमान
हैं। अपनी भक्ति अपने भजन। कहते हैं रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ
साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। मुझे
प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला। अयोध्या के मंदिर की उम्मीद देश छोड़
चुका था। उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया है। कमल वालों ने
किया है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के लोग हम
पर तंज कसते थे। हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था, मंदिर कब बनेगा। आए दिन
गली मोहल्ले में हमसे पूछा करते थे। हमने उन्हें तारीख भी बताई समय भी
बताया निमंत्रण भी भेजा। लेकिन कांग्रेस के सातवें आसमान के अहंकार ने
प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया। वे अपने आपको प्रभु राम से भी
बड़ा मानते हैं। छत्तीसगढ़ तो प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। क्या है
छत्तीसगढ़ का अपमान है कि नहीं है। क्या माता शबरी का अपमान है कि नहीं
है। धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन
से तुष्टीकरण में लगी हुई थी। तुष्टिकरण वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के
डीएनए में है। दलिलों, पिछड़ों, आदिवासियों का हक छीनना पड़े तो वे एक
सेकंड भी नहीं लगाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास मंत्र पर चलने वाली
पार्टी है। गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता
है। कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं की झोली
भरती रही। मोदी ने नारा नहीं दिया। हमने 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबी से
बाहर निकालने का काम हमने किया है। हमारी नीति ओर नीयत सही है। जब नीयत सही
होता है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। बीते 10 साल का ट्रेक रिकार्ड भी यही
है। हम जो कहते हैं उसे पूरा करने में कमी नहीं रखते। चुनौती को चुनौती के
समान पूरा करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ये मोदी की गारंटी है, ऐसे ही
आगे भी मेरे किसान भाइयों को मिलता रहेगा। खेती में माताओं बहनों की
भागीदारी को कई गुना बढ़ाने में जुटी है। ड्रोन क्रांति आने वाली है उसका
नेतृत्व आदिवासी बहनें करेंगी। नमो ड्रोन दीदी योजना से बहनों को पहले
ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकार उसको सब्सिडी भी दे रही है।
छग की महतारी योजना की देशभर में चर्चा है। लाखों बहनों को हर महीने सीधी
मदद पहुंचने लगी है। मोदी ने भी गारंटी दी है कि तीन करोड़ बहनों को लखपति
दीदी बनाएंगे। बेटी ये फोटो लेकर कब से खड़ी हो। मुझे देने आई हो। बेटा
अपना नाम पता लिख देना मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा। एक बेटी मोदी का पोस्टर
लहरा रही थी,उसे पीएम ने संबोधित करते हुए यह बात कही। पीएम मोदी ने कहा,
साथियों भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। जांजगीर चांपा में 50
हजार परिवार को पक्के घर मिले। दो लाख नए नल कनेक्शन दिए हैं। तीन लाख
बहनों को उज्वला कनेक्शन भी दिया है। मेरे लिए आप ही मेरा परिवार है। मेरा
भारत मेरा परिवार। परिवार के हर सुख दुख का चिंता करना मेरा भी दायित्व है।
इसलिए मैंने तय किया है कि मुफ्त राशन देने वाली योजना आने वाले पांच साल
तक चलती रहेगी। आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक मुफ्त इलाज की गारंटी
यहां के लाखों परिवार को मिल रही है। अब छग के जितने भी परिवार हैं जो भी
बुजुर्ग हैं, 70 साल के जितने भी बुजुर्ग हैं अगर बीमार हो जाए तो आप इलाज
कराने में जरा भी कंजूसी मत करना,अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाजा कराना
खर्चा आपका बेटा देगा। प्रधानमंत्री ने कहा, 60 साल तक एक ही परिवार ने
रिमोट से सरकार चलाई। 2014 में आपके बीच से आए मोदी को जिम्मेदारी दी। आप
लोगों के बीच से निकला हूं। गरीबी देखा है। आपके मां पिता ने जो देखा है
मैंने देखा है। भाजपा ने देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति देने का
फैसला किया। कांग्रेस को साथ देना था कि नहीं। कांग्रेस ने विरोध किया। जीत
गई तो अनाप शनाप बोलकर अपमान भी किया। छग में आपने भरोसा जताया तो मेरे
साथ अरुण साव को बड़ी जिम्मेदारी दी। कांग्रेस को पिछड़ा आदिवासी गरीब की
भागीदार पच नहीं रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, गाेवा के कांग्रेस के
उम्मीदवार कह रहे गाेवा में भारत का संविधान नहीं चलेगा। यह बाबा साहेब
आंबेडकर का अपमान है कि नहीं। संविधान का अपमान है कि नहीं। बाबा साहेब का
संविधान जम्मू कश्मीर में चल रहा है। यह साेची समझी चाल है देश को तोड़ने
की । कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है। आज गाेवा में
संविधान को नकार रहे हैं आने वाले समय में देश में ऐसा करेंगे। कांग्रेस के
पास देश के विकास के लिए कोई विजन नहीं है। गरीब मां का बेटा इंजीनियर
बनना चाहिए कि नहीं,डाक्टर,वैज्ञानिक बनना चाहिए कि नहीं। मोदी ने तय कर
दिया कि अब गरीब मां का बेटा सब बनेगा। मातृृभाषा में पढ़ेगा। हम
आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस कहती है कि यह कोई मुद्दा
नहीं है। कांग्रेस वाले कहते हैं मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरी
माताएं बहनें बैठी है मोदी का कोई कुछ नहीं कर सकता। ये माता बहनें मेरी
रक्षा कवच है। कांग्रेस ने साहू समाज को गोली दी थी। ओबीसी को गाली दी थी।
हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई
स्थानीय भाषा में देने का काम किया। यहां कांग्रेस के स्थानीय नेता कहते
हैं कि मोदी मर जाए। जहां माता बहनों का आशीर्वाद होता है तो मौत को भी
इंतजार करना पड़ता है। आपके वोट की ताकत मेरे साथ है इसलिए कांप कर रहे
हैं। घोटालों की जांच हो रही है इसकी बौखलाहट है। कितनी भी गाली दें, सर
फोड़े मारने मरने की बात करते जब तक आपका सुरक्षा कवच है छत्तीसगढ़ महतारी
का आशीर्वाद है ये कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।
No comments