Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कोरियर आफिस की खिड़की तोड़ 10 लाख रुपये ले उड़े चोर

  रायगढ़। रायगढ़-जशपुर मार्ग के ढिमरापुर में स्थित इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कोरियर आफिस के पीछे की खिड़की का ग्रील तोड़कर लाखों ...

 

रायगढ़। रायगढ़-जशपुर मार्ग के ढिमरापुर में स्थित इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कोरियर आफिस के पीछे की खिड़की का ग्रील तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के अलावा साइबर की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।   इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने ढिमरापुर चैक में स्थित इस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस का संचालन होता है। बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी आनलाइन प्लेटफार्म से मंगाए गए समान को ग्राहको को उनके घर तक पहुचाती है। वहीं, कंपनी के दफ्तर के पीछे की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने अंदर रखे करीब 10 लाख रुपए से अधिक की नगदी रकम लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी आज सुबह वह वक्त लगी जब इंस्टाकार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले लोग आफिस पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। लाखों की चोरी की जानकारी मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आशंका यह भी जताया जा रहा है कि वारदात में शामिल चोर संभवतः उक्त कंपनी के सभी कामकाज व हिस्ट्री को भली भांति अवगत था। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं में जांच करते हुए वहां कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। 10 लाखो रुपये चोरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गए हैं। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र मे भी मुआयना किया गया। वारदात में शामिल अज्ञात चोरो को पकड़ने के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही ताकि चोरों के बारे में जानकारी मिल सके, जिससे उन तक पहुंचने में आसानी हो सके। साथ ही साथ साइबर टीम एवं पुलिस के द्वारा मुखबिरों का जाल सक्रिय कर दी है। 

No comments