Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कवर्धा : खाई में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप, 18 मजदूरों की मौत, 25 लोग थे सवार

   कवर्धा। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। पिकअप में 25 लोग सवार थे। ...

 

 कवर्धा। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। पिकअप में 25 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई। पुलिस की टीम अभी घटनास्थल पर पहुंची है। कवर्धा एसपी अभिषेक पल्‍लव के अनुसार घटना में 14 महिलाओं सहित 18 लोगों की मृत्‍यु हुई है, वहीं 8 अन्‍य घायलों को अस्‍पताल इलाज के लिए भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर संवेदना जताई। उन्होंने लिखा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

No comments