Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मौसम विभाग ने 18 जिलों में लू को लेकर जारी किया येलो अलर्ट

  रायपुर। नवतपा के चौथे दिन तेज धूप से राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्‍तीसगढ़ में लोग गर्मी से बेहाल है। वहीं इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से ...

 

रायपुर। नवतपा के चौथे दिन तेज धूप से राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्‍तीसगढ़ में लोग गर्मी से बेहाल है। वहीं इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलती दिख नहीं रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में लू को लेकर दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन 18 जिलों में सुबह 11.30 बजे से लेकर शात 5.30 बजे लू चलने की संभावना जताई है। इस दौरान रायपुर में तापमान 44 डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जीपीएम, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, केसीजी, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर अगले 2 दिनों तक लू चलने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे में दिन के तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, मगर रात का पारा भी दिन की तरह सामान्‍य से डेढ़ डिग्री अधिक हो चुका है। प्रदेश में अभी शुष्क हवा का प्रवेश होना जारी है, जिसकी वजह से अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। नवतपा के दूसरे दिन से राज्य में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू किया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में रायपुर के साथ बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई हिस्सों में मंगलवार को भी लू चलने की संभावना जताई है। चक्रवाती तूफान के प्रभाव से छाए बादल के आज छंटने की उम्मीद है। इससे रायपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री अथवा उसके पार होने की संभावना है।

No comments