नयी दिल्ली । चुनाव आयोग के आमंत्रण पर 23 देशों के निर्वाचन निकायों के 75 पर्यवेक्षक देश में 18वीं लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को देखने के लिए...
नयी
दिल्ली । चुनाव आयोग के आमंत्रण पर 23 देशों के निर्वाचन
निकायों के 75 पर्यवेक्षक देश में 18वीं लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को देखने
के लिए भारत पहुंचे हैं। आयोग की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के
अनुसार, अंतरराष्ट्रीय
पर्यवेक्षों का यह कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ है। आयोग के मुताबिक
विदेशी पर्यवेक्षक एवं प्रतिनिधि इस दौरान विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगे।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, “चार मई से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का
उद्देश्य विदेशी प्रबंधन निकायों (ईएमबी) को भारत की चुनावी प्रणाली की
बारीकियों के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के लिये
अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों से परिचित कराना है।” आयोग ने
कहा है कि इन पर्यवेक्षकों को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव
आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू रविवार को राष्ट्रीय
राजधानी में संबोधित करेंगे। दिल्ली से ये विदेशी मेहमान छोटे-छोटे
समूहों में छह राज्यों- महाराष्ट्र,
गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे तथा
वहां के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान और चुनाव संबंधित तैयारियों
का निरीक्षण करेंगे। उनका यह कार्यक्रम नौ मई को सम्पन्न होगा। विदेशी
पर्यवेक्षकों के इस दल में भूटान, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया,
मेडागास्कर, फिजी, किर्गिज़ गणराज्य, रूस, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया, सेशेल्स,
कंबोडिया, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, कजाकिस्तान,
जॉर्जिया, चिली, उज्बेकिस्तान, मालदीव, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया से
विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
आयोग का कहना है कि देश में किसी भी चुनाव में विदेशी पर्यवेक्षकों की यह
अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी है। इसमें इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल
सिस्टम्स (आईएफईएस) के सदस्य और भूटान तथा इज़रायल की मीडिया टीमें भी भाग
ले रही हैं।
No comments