बम्हनीडीह: बम्हनीडीह बस स्टैंड और पंचायत भवन के पास मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने एक ही दिन में 8 लोगों को काट कर घायल कर दिया। घायलों में...
बम्हनीडीह:
बम्हनीडीह बस स्टैंड और पंचायत भवन के पास मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने
एक ही दिन में 8 लोगों को काट कर घायल कर दिया। घायलों में दतौद निवासी
राजकीरण (40) बम्हनीडीह की सुनैना केवट , राकेश (19)रानी,(30) जैजैपुर के
कान्हा ( 40 )रीना छुरी निवासी अशोक साहू (32) बाराद्वार के रूपनारायण पटेल
(31) शामिल हैं। कुत्ते के इस आतंक को लेकर लोगों में भय का माहौल देखा
गया। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत बम्हनीडीह के पास से एक पागल
कुत्ता भागते हुए बस स्टैंड की तरफ आया और इस दौरान जो भी उसके सामने आया
उसको काट कर घायल कर दिया , इसी तरह लोगों को काटते और घायल करते हुए जब वह
बस स्टैंड पर पहुंचा तो पागल कुत्ते को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच
गई। बस स्टैंड में आवागमन करने वाले लोगो को भी पागल कुत्ते द्वारा दौड़ाया
गया। जिससे बचने के लिए लोग वहा के आस पास के दुकानों में घुस गए । सभी 8
घायल लोगो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में किया गया।चल
रहा है । इतना ही नहीं पागल कुत्ते ने बस स्टैंड में खड़े 1 स्विफ्ट कार 2
ऑटो को इतने तेज काटा की स्विफ्ट कार के बंपर टूट कर बाहर आ गए और साथ ही
साथ वहा खड़े 2 ऑटो की सीट को फाड़ते हुए वह आगे बढ़ा । कुत्ते के इस आतंक
से ग्रामीणों में दशशत है।
No comments