Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पुष्कर सिंह धामी की छवि खराब करने की कोशिश, AAP के खिलाफ BJP ने कराई FIR

   देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि धूमिल करने के लिए षडॺंत्र रचने का आरोप लगाते हुए भाजपा आईटी सेल ने बुधवार को डालनवाला था...

 

 देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि धूमिल करने के लिए षडॺंत्र रचने का आरोप लगाते हुए भाजपा आईटी सेल ने बुधवार को डालनवाला थाने में तहरीर दी। भाजपा आईटी सेल के सह प्रभारी प्रवीण लेखवार ने तहरीर में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कथित बयान को छेड़छाड़ कर चुनाव प्रभावित करने के लिए तैयार किया गया। लेखवार की ओर से दी गई तहरीर में दावा किया गया कि मुख्यमंत्री धामी के दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक मूल वीडियो को आम आदमी पार्टी नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर छेड़छाड़ कर प्रसारित किया जा रहा है। मूल वीडियो को एडिट कर गलत ढंग से दिखाया जा रहा है। यह वीडियो भी आधा ही दिखाया जा रहा है। आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट जारी करने वाले ने लोकसभा चुनाव को अनुचित तरीके से प्रभावित करने के साथ ही मुख्यमंत्री और भाजपा की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र किया है। लेखवार ने पुलिस को पेन ड्राइव में मूल और एडिट किए गए वीडियो को पुलिस को सौंपा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर, एसएसपी अजय सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments