कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में एंटी करप्शन ब्यूरो (A...
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप है। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अभी भी एंटी करप्शन की टीम अभियंता के बंगले पर ही है और कार्रवाई जारी है। अधिकारी पर एक्सटेंशन के काम को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 7 लाख रुपए राशि मांगने का आरोप है। अधिकारी से बातचीत को ठेकेदार ने टेप कर लिया और मामले की शिकायत की। अधिकारी को ठेकेदार द्वारा आज पहली किस्त के रूप में 50 हजार की राशि दी गई, उसी दौरान एसीबी टीम ने कार्रवाई की,अधिकारी के निवास पर दोपहर तक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बंद कमरे में दस्तावेज खंगाल रही है। अधिकारियों के मुताबिक शाम तक स्थानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।
No comments