नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार चरणों के चुनाव में अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए बौखला गए हैं और पा...
नयी दिल्ली ।
कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी चार चरणों के चुनाव में अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए
बौखला गए हैं और पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा सोमवार को यहां दिल्ली प्रदेश
कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी को दिल्ली
की जनता से कोई लेना देना नहीं है। दिल्ली के आम लोगों के साथ 10 साल से
अन्याय हो रहा है और कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने के बाद यहां के लोगों
के साथ हो रहे अन्याय को खत्म करेगी। श्री मोदी पर झूठ फैलाने का आरोप
लगाते हुए उन्होंने कहा, “देश का राजा अगर
झूठ बोल रहा है, तो वह वर्तमान के साथ आने वाले पीढ़ियों का भी नुकसान कर
रहा है। प्रधानमंत्री मोदी लगातार हमारे मेनिफेस्टो के बारे में झूठ फैला
रहे हैं। आपको विपक्ष की निंदा करनी है तो कीजिए लेकिन अपना लेखा- जोखा भी
दीजिए। मोदी को अपना रिपोर्ट कार्ड देश के सामने रखना ही चाहिए, लेकिन आपके
पास जवाब नहीं है और आपने देश के 10 साल व्यर्थ कर दिये हैं।” उन्होंने कहा कि देश की राजधानी होने के कारण दिल्ली के मुद्दे राष्ट्रीय
स्तर के होते हैं। अगर दिल्ली में श्रमिकों की स्थिति दयनीय है, तो ये पूरे
देश का प्रतिबिंब है। हमारे नेता राहुल गांधी 'न्याय' शब्द का उपयोग करते
हैं। यह मात्र एक शब्द नहीं बल्कि हमारे संविधान और कांग्रेस पार्टी की
विचारधारा है। उन्होंने कहा, “राहुल जी 'भारत जोड़ो यात्रा' कर दिल्ली पहुंचे और यहां के
लोगों से बातचीत की तथा हमारा घोषणा पत्र उसी का परिणाम है। मोदी सरकार ने
बदले की भावना के कारण दिल्ली की बनी-बनाई व्यवस्था को बर्बाद करने की
कोशिश की। है।” कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “भाजपा ने मतदाताओं के विषय में सोचे बिना ही
हमेशा एक छोटी और हल्की राजनीति की है। अटल जी के समय भी विपक्ष संघर्ष
करता था लेकिन उस समय राजनीति का एक स्तर होता था। वो स्तर आज की मोदी
सरकार में नजर नहीं आता।”
No comments