बलौदाबाजार/सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के भटगांव से बिर्रा जाने वाले मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पेट्रोल पंप...
बलौदाबाजार/सारंगढ़।
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के भटगांव से बिर्रा जाने वाले मार्ग
पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पेट्रोल पंप के पास दो बाइक में जबरदस्त
टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि
दो अन्य घायल हो गए हैं। हादसे में दोनों घायलों को इलाज के लिए बिलाईगढ़
अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार नकुल नाम का युवा अपनी बाइक में
अपने साथी के साथ बिर्रा से भटगांव के तरफ आ रहा था। इसी दौरान वहीं सामने
से आ रहे तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में
बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नकुल के साथ बैठे युवक गंभीर रूप
से घायल हो गया। इस घटना में दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो
गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर
एंबुलेंस मौके पर पर पहुंची और फिर दोनों घायलों को फौरन बिलाईगढ़ अस्पताल
ले जाया गया। दोनों घायलों का बिलाईगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटनास्थल में पहुंची भटगांव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच
पड़ताल कर रही है। मृतक नकुल बालोद के हसौद डेरा बस्ती का रहने वाला है।
No comments