फुलबनी(ओडिशा) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड बनायेगी और राष्...
फुलबनी(ओडिशा) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड बनायेगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 का आंकड़ा पार करेगा। श्री मोदी ने ओडिशा में अपने अभियान के दूसरे चरण में यहां चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा , “शहजादे 2024 के चुनाव में वही भाषण दे रहे हैं जो उन्होंने 2014 और 2019 के चुनावों में दिया था। इस चुनाव में कांग्रेस लोकसभा में कुल सीटों का 10 प्रतिशत भी हासिल नहीं कर पायेगी और 50 से भी कम सीटें प्राप्त करेगी, जिससे वह लोकसभा में विपक्ष के दर्जे से वंचित हो जायेगी।” अटलबिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में परमाणु परीक्षण किये जाने का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा “कांग्रेस ने बार-बार यह कहकर देश को डराया है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पाकिस्तान अब ऐसी हालत में है कि उसके पास परमाणु बम बनाये रखने के लिए पैसे नहीं हैं।” कांग्रेस पर आतंकवादियों से हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि आतंकवाद का मुकाबला करने से वोट बैंक में नुकसान होगा।
No comments