Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

आंदोलन हमारे देश की परंपरा, इसी से मिली है आजादी : प्रियंका गांधी

  मनेंद्रगढ़ : चिरमिरी कोयलांचल क्षेत्र है । यहां कोयला खदानों में कार्यरत कामगारों का उत्थान और उनकी जीवन शैली में सुधार शिक्षा एवं उनकी ...

 

मनेंद्रगढ़ : चिरमिरी कोयलांचल क्षेत्र है । यहां कोयला खदानों में कार्यरत कामगारों का उत्थान और उनकी जीवन शैली में सुधार शिक्षा एवं उनकी मेहनत का वास्तविक मूल्य उन्हें प्राप्त हो इसलिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने वर्ष 1975 में कोयला खदानों को निजी संचालकों से लेकर कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण किया था। उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरबा से लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही, स्थानीय डोमनहिल फुटबाल ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में लगभग 20 हजार नागरिकों की उपस्थिति में उन्होने कहा कि आपका यह क्षेत्र मनोहर है बहुत सुंदर है जमीन, जंगल, खनिज संपदा के साथ प्राकृतिक धरोहर से लबालब है। जिसकी हमें रक्षा करनी चाहिए उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान ने आपको आपकी स्वेच्छा से वोट डालने का अधिकार देकर आपको मजबूत बनाया है अर्थात जनता ही सर्वाधिक ताकतवर है जो सरकार चुनने का काम करती है आप जागरूक बनकर अपने विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग बिना डरे निर्भीकता से और सोच समझकर करें। हमारे देश की परंपरा आंदोलन रही है । आंदोलन से ही हम पराधीनता से स्वाधीन हुए हैं हम आदिवासी बाहुल्य ग्रामों को अनुसूचित क्षेत्र बनाएंगे चार गुना मुआवजा देंगे। भूमि अधिग्रहण कानून को हटाएंगे । उन्होने सरकार पर जनता के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने गोपनीय चंदा लिया व विरोधियों पर ईडी से जांच करा कर जेल भेजा। इस प्रकार सरकार विरोधियों को डराने का काम कर रही है। प्रियंका गांधी अपने निर्धारित समय से लगभग 30 मिनट विलंब से सभा स्थल पहुंची। उनके आने के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत वह लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत, मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री कवासी लखमा पूर्व विधायक गुलाब कमरो, विधायक डा़ विनय जायसवाल, जिला अध्यक्ष एमसीबी अशोक श्रीवास्तव, पूर्व महापौर डमरू रेड्डी, वर्तमान महापौर कंचन जायसवाल ,निगम सभापति गायत्री बिरहा, कृष्ण मुरारी तिवारी मंच पर उपस्थित रहे। 

No comments