Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर में घूरने पर विवाद, पिता-बेटे से मारपीट के बाद की लूटपाट, पत्थर और चाकू से किया हमला

   रायपुर। रायपुर में पिता-बेटे से मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। 4-5 लड़कों ने घूरने की बात को लेकर बहसबाजी शुरू की, फिर पत्...

 

 रायपुर। रायपुर में पिता-बेटे से मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। 4-5 लड़कों ने घूरने की बात को लेकर बहसबाजी शुरू की, फिर पत्थर और चाकू से हमला कर दिया। हमले में पिता के पसलियों में गंभीर चोट आई है। इसके बाद उनसे लूटपाट कर फरार हो गए। पीड़ित बुद्धसेन द्विवेदी का इलाज मेकाहारा में जारी है। बेटे शिवम द्विवेदी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ नौकरी की बातचीत करने के लिए देवपुरी के पास भाटिया पेट्रोल पंप गया हुआ था। वे दोनों पेट्रोल पंप के बाहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे, इसी दौरान वहां से 4-5 लड़के पैदल गुजरे। तभी उन्होंने घूरने की बात कहते हुए बहसबाजी चालू कर दी। बहसबाजी बढ़ी तो उन लोगों ने पहले गाली गलौज की और फिर मुझे और पिता को धक्का दे दिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान एक आरोपित ने पत्थर उठाकर पिता बुद्धसेन द्विवेदी की छाती पर पटक दिया। उन लोगों से चाकू से भी हमला किया जिससे शिवम की उंगली में चोट आई है वहीं उनके पिता की पसलियों में चोट आई है। इस मारपीट के बाद बुद्धसेन द्विवेदी और बेटे शिवम ने पुलिस को इसकी सूचना दी।  इस वारदात के बाद पीड़ित शिवम का कहना है कि, पिता ट्रक ड्राइवरी का काम करते हैं। उनके पास 23 हजार रुपये नकद रखे हुए थे, जिसे आरोपितों ने लूट लिया। इसके अलावा दोनों के मोबाइल फोन भी छीनकर फरार हुए हैं।

No comments