रातिस्लावा । स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत शल्य चिकित्सा के बाद स्थिर है। स्थानीय मीडिया ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी...
रातिस्लावा । स्लोवाकिया
के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत शल्य चिकित्सा के बाद स्थिर है।
स्थानीय मीडिया ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया टीए3 के
अनुसार बीबीसी ने स्लोवाकिया के पर्यावरण मंत्री
टॉमस ताराबा के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं है।
श्री ताराबा ने कहा, 'मैं बहुत हैरान था। सौभाग्य से जहां तक मुझे पता
है, ऑपरेशन अच्छा रहा और मुझे लगता है कि अंत में वह बच जाएंगे। इस समय वह
जीवन के लिए खतरे की स्थिति में नहीं है।' उन्होंने कहा कि एक गोली पेट में
और दूसरी जोड़ में लगी। उप प्रधानमंत्री एवं मंत्री रॉबर्ट कालिनक ने
बुधवार शाम एक संवाददाता
सम्मेलन में कहा कि शल्य चिकित्सा के दौरान श्री फीको की हालत गंभीर थी।
गृह मंत्री माटस सुताज एस्टोक के अनुसार हमले को राजनीति से प्रेरित हत्या
के रूप में वर्गीकृत किया गया है। श्री फिको राजधानी से करीब 150 किमी
उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में एक
सरकारी बैठक में भाग लेने के बाद बुधवार दोपहर एक हमले में घायल हो गए।
श्री फ़िको को हेलीकॉप्टर द्वारा बैंस्का बायस्ट्रिका के रूज़वेल्ट अस्पताल
ले जाया गया। मौके से हिरासत में लिया गया संदिग्ध 71 साल का बुजुर्ग
बताया जा रहा है।
No comments