बिलासपुर। जज्बा वेलफेयर एंड एजुकेशन का आने वाले 19 मई मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इसमें महिला शक्ति थैलेसीमिया पीड़ित बच्...
बिलासपुर।
जज्बा वेलफेयर एंड एजुकेशन का आने वाले 19 मई मेगा स्वैच्छिक रक्तदान
शिविर का आयोजन होगा। इसमें महिला शक्ति थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए
रक्त की व्यवस्था करेंगे। वे पुरुषों के साथ मिलकर खुद भी रक्तदान करेंगे
और अन्य महिलाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। जज्बा का यह रक्तदान
शिविर 19 मई को आयोजित होना है। इसकी तैयारी की जा रही है। संस्था के
संयोजक संजय मतलानी ने बताया कि संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन
करता रहता है। इस तरह जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने का काम करता है।
संस्था के इस कार्य से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में कालेज छात्राओं के
साथ ही महिलाएं भी संस्था से जुड़ी है। मौजूदा स्थिति में संस्था में 300
से ज्यादा सक्रिय रक्तदाता है, जो हर तीन माह के बाद ब्लड देने का कार्य
करते है। इसमें खास बात यह है कि इन सक्रिय रक्तदाताओं की सूची में 50 से
ज्यादा महिलाएं भी शामिल है। जो नियमित अंतराल में रक्तदान करने के साथ ही
रक्तदान के लिए अन्य महिलाओं को जागरूक करने के साथ इसके फायदे भी बताती
है। वही 19 मई को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बड़ी
संख्या में रक्तदान करने का निर्णय लिया है। ऐसे में इस शिविर में बड़ी
संख्या में महिलाएं रक्तदान कर महिला शक्ति का परिचय देंगी। संस्था की कई
सक्रिय महिला रक्तदाता ऐसी है जो 15 बार से ज्यादा बार रक्तदान कर चुकी है।
रक्तदान करने का सिलसिला निरंतर जारी है। इन महिलाओं की वजह से ही अन्य
महिलाएं भी रक्तदान में रूचि ले रही है और समय-समय पर रक्तदान कर रही है।
आने वाले दिनों में इसका फायदा जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा। कई महिलाएं ऐसी
है जो समय पड़ने पर तत्काल रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाने का काम करती आ
रही है।
No comments