Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

तालाब में मिला करीब चार क्विंटल महुआ लहान

  सक्ती। ग्राम चारपारा में अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने एसडीओपी के नेतृत्व में दबिश दी मगर पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।...

 

सक्ती। ग्राम चारपारा में अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने एसडीओपी के नेतृत्व में दबिश दी मगर पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। घर में ना शराब मिला और ग्रामीण मिले। लेकिन तालाब में शराब बनाने के लिए डूबाकर रखे गए महुआ लहान को पुलिस ने नष्ट किया है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने और बेचने का काम चल रहा है। मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा में अवैध रूप से अवैध रूप से शराब बनाने एवं बिक्री करने की सूचना पर एसडीओपी सक्ती मनीष कुंवर, थाना प्रभारी डभरा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चंद्रहास सिन्हा, चौकी प्रभारी अडभार कमल मेरिशा और थाना मालखरौदा के पुलिस टीम तैयार कर ग्राम चारपारा में दबिश दी। पुलिस के आने की सूचना शराब बनाने वालों को पहले ही मिल गई थी। इसलिए घर में ना शराब मिला और ना ही बनाने वाले मिले। लेकिन महुआ शराब बनाने के लिए गांव के तालाब में डूबाए गए महुआ लहान करीब चार क्विंटल को निकाल कर नष्ट किया गया। टीम में सहायक उप निरीक्षक राधे श्याम राठौर, प्रधान आरक्षक दामोदर जायसवाल, अयूब खान, पुष्पेंद्र कंवर, आरक्षक सहदेव यादव, नन्ही यादव, शरद सिदार,अजय खैरवार, पवन शुक्ला , सूरज सिदार, धनेश्वर दिवाकर महिला आरक्षक दुलेश्वरी कंवर, सरिता भारद्वाज शामिल थे। 

No comments