Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल पर एक रन से रोमांचक जीत हासिल की

 किंग्सटाउन । आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को एक रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की है। नेपाल एक ऐतिहासिक जी...


 किंग्सटाउन । आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को एक रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की है। नेपाल एक ऐतिहासिक जीत के बेहद करीब पहुंच गया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को जीत तबरेज़ शम्सी के महत्वपूर्ण दोहरे विकेट वाले ओवर और ओटनील बार्टमैन की सधी हुई गेंदबाजी से हासिल हुई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 31वें मैच में साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा था। नेपाल के कुशल भुर्तेल ने चार तो दीपेंद्र सिंह ने तीन विकेट हासिल किए। इसके जवाब में नेपाल 20 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी ने चार विकेट चटकाए।  नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन चौथे ओवर में डिकॉक 10 रन बनाकर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए। मिडिल ओवर में नेपाल ने कसी हुई गेंदबाजी की और बड़े शॉट खेलने के लिए छटपटा रहे कप्तान ऐडन मार्करम को भुर्तेल ने 15 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। बीच के ओवर में नेपाल की गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा पाए। बीच के ओवरों में 42 रन बने और दो विकेट गिरे। हेनरिक क्लासेन तीन रन बनाकर आउट हुए। रीजा हेंड्रिक्स ने एक छोर संभाले रखा। डेथ ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स का साथ उन्हें थोड़ी देर के लिए मिला। डेथ ओवर का मुकाबला हालांकि नेपाल टीम ने जीता। साउथ अफ्रीका ने डेथ ओवर में कुल 35 रन बनाए और चार विकेट खो दिए। हेंड्रिक्स ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली।  नेपाल की तरफ से कुशल भुर्तेल ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल की।  लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की सधी गेंदबाजी के कारण नेपाल की धीमी शुरूआत हुई। नेपाल ने पहले पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 32 रन बनाए। आसिफ शेख और कुशल भुर्तेल के बीच पहले विकेट लिए 35 रन की साझेदारी हुई। कुशल भुर्तेल 13 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने। कप्तान रोहित पॉडेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बीच के ओवरों में नेपाल ने 59 रन बनाते हुए तीन विकेट गंवा दिए। तबरेज शम्सी ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए। जो नेपाल के लिए घातक साबित हुआ और टीम को वापसी करायी। शम्सी ने पहले सेट बल्लेबाज आसिफ शेख को 42 के निजी स्कोर पर आउट किया उसके बाद दीपेंद्र सिंह ऐरी का विकेट चटकाया। नेपाल को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। नेपाल 20 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन ही बना सका और एक रन से हार गया।

No comments