अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोहला में उत्साहपूर्वक किया गया सामूहिक योगाभ्यास रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मोहला-मानप...
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोहला में उत्साहपूर्वक किया गया सामूहिक योगाभ्यास
रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़
चौकी के
मुख्यालय मोहला के दशहरा मैदान में उत्साहजनक माहौल में सामूहिक योगाभ्यास
किया गया। कार्यक्रम में विधायक विक्रम उसेंडी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण
सहित अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने
योगाभ्यास किया। योगाचार्य उमाशंकर दिल्लीवार ने विभिन्न मुद्राओं में
योगासन कराया। योगाभ्यास कार्यक्रम में विधायक उसेंडी ने कहा कि स्वस्थ तन
और
स्वस्थ मन के लिए योग आवश्यक है। योग करने से निश्चित रूप से स्वस्थ शरीर
और स्वस्थ मन का निर्माण होता है। आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ
रहने के लिए योग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन परंपरा में
योग के विशेष महत्व को रेखांकित किया गया है। आज पूरा विश्व योग की परंपरा
को अपना कर स्वास्थ्य जीवन शैली की ओर अग्रसर हो रहे हैं। हम सभी का
कर्तव्य है कि भारत की इस प्राचीन महान परंपरा को अपनाकर योग करें। इस
अवसर पर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि जीवन को निरोग बनाने के
लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य जरूरी है। तनाव रहित जीवन के लिए योग का अहम
योगदान है। जीवन को बिना किसी तनाव के दिशा देने के लिए योग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि केवल एक दिन के लिए ही योग ना करें, योग क्रिया को जीवन
शैली का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, एसडीएम
हेमेंद्र
भुआर्य, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश
ठाकुर उपस्थित थे। साथ ही जागरूक नागरिकगण मदन साहू, नरसिंग
भंडारी,शिव प्रकाश शर्मा, रतन तारम, योगेंद्र सिगने सहित
अधिकारी-कर्मचारी अन्य जनप्रतिनिधि व नगरीकगण उपस्थित थे।
No comments