Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

दुकान में घुसकर मारपीट, नाबालिग सहित छह आरोपित गिरफ्तार

  अकलतरा । जमीन संबंधित विवाद पर दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले नाबालिग सहित 6 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और नाबालिग छोड़ बाकी 5 ...

 

अकलतरा । जमीन संबंधित विवाद पर दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले नाबालिग सहित 6 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और नाबालिग छोड़ बाकी 5 को जेल भेजा गया। वार्ड क्रमांक 16 निवासी अभिषेक केडिया प्राविजन एवं जनरल स्टोर चलाते हैं। 8 जून को उनकी दुकान में उनकी मां कमला केडिया भी बैठी थी। मिस्त्री द्वारा उनके घर के परिसर में अहाता का निर्माण किया जा रहा था।   तभी अनीश मेमन एवं अयफाज मेमन 25-30 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे और दुकान में घुसकर अभिषेक केडिया एवं उनकी माता कमला देवी केडिया के साथ मारपीट की। निर्माणाधीन बाउंड्री वाल को भी क्षतिग्रस्त किया गया। पूर्व में अनीश मेमन एवं अल्फाज मेमन के विरुद्ध जमीन संबंधित विवाद को लेकर अभिषेक केडिया द्वारा अकलतरा थाना में शिकायत दर्ज की गई थी। इनके द्वारा लगातार देख लेने एवं नतीजा भुगतने की धमकी दी जा रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने अनीश मेमन, अयफाज मेमन एवं अन्य लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 452, 323, 506, 427 एवं 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 12 जून को पांच आरोपित अलफाज खान , वार्ड नंबर 12 निवासी अमन राय , वार्ड नंबर 11 निवासी इकबान खान , वार्ड नंबर 13 निवासी अभय बर्मन उर्फ छोटू और अमन बर्मन सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया और नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया। शेष आरोपितों को जेल भेजा गया। प्रकरण में विवेचना दौरान धारा 147, 149 जोड़ी गई। वहीं फरार आरोपितों की तलाश जारी है। 

No comments