Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

दक्षिणी म्यांमार में बाढ़ के कारण 19 स्कूल बंद

  यांगून । म्यांमार में दक्षिण के बागो क्षेत्र में स्थित पांडुंग टाउनशिप के 19 स्कूलों को अयेयारवाडी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बंद कर दि...

 

यांगून । म्यांमार में दक्षिण के बागो क्षेत्र में स्थित पांडुंग टाउनशिप के 19 स्कूलों को अयेयारवाडी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बंद कर दिया गया है। सरकारी अखबार ‘म्यांमार एलिन डेली’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि पांडुंग टाउनशिप में हाई स्कूल, मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल समेत 160 स्कूल हैं। इनमें से निचले इलाकों के 19 स्कूलों को 16 जुलाई से नदी में आयी बाढ़ के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इन 19 स्कूलों में 2,864 छात्र और 207 शिक्षक हैं।


No comments