कैंटरबरी । सोफी एकल्सटन की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद ऐलिस कैप्सी नाबाद (67) रनों की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यू...
कैंटरबरी । सोफी एकल्सटन की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद ऐलिस कैप्सी नाबाद (67) रनों की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में चार गेंदे शषे रहते छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली हैं। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में हैन्ना रो ने माया बूशेर (शून्य) को पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद सोफिया डंकली और ऐलिस कैप्सी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये दूसरे विकेट के लिये 66 रन जोड़े। नौवें ओवर में फ्रैन जोनस ने सोफिया डंकली को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता दिलाई। डंकली ने 26 गेंदों में 35 रन बनाये। कप्तान नेट साइवर ब्रंट (शून्य) को फ्रैन जोनस ने पगबाधा आउट किया। एमी जोंस (19) रनआउट हुई। ऐलिस कैप्सी ने 60 गेंदों में नाबाद (67)रनों की पारी खेली। फ्रेया केंप ने नाबाद (16) रन बनाये। इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।
No comments